Book Title: Pravachan Ganga yane Pravachan Sara Karnika
Author(s): Bhuvansuri
Publisher: Vijaybhuvansuri Gyanmandir Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 463
________________ व्याख्यान- बत्तीसवाँ ४१३ः के पारगामी आर्यरक्षित ने अपनी कुशाग्रबुद्धि से जैनागमों का शिक्षण अल्प समय में प्राप्त कर लिया | आचार्य महाराज को भी इससे सन्तोष होने लगा । अनेक शिष्य होनेपर भी आर्यरक्षित पर उनका प्रेस अधिक होने लगा । जो शिष्य बुद्धिशाली और प्रभावशाली : तथा प्रभावक हो तो किस गुरू को लन्तोष नहीं हो ? धीरे धीरे आर्यरक्षित साडानयपूर्व के अभ्यासी बन गए । गुरू महाराज के अनेक शिप उनकी सेवा के लिये हाजिर रहते थे । गुरू महाराज ने अपने शिष्य को योग्य देख करके: आचार्यपद पर विराजमान करने का विचार किया। संघ के अग्रणीयों के साथ बातचीत करके तय किया कि यह चौमाला पूर्ण होने के बाद आचार्य पदवी दे देना । इस तरफ आर्यरक्षित की माताने अपने छोटे पुन्न फल्गुरक्षित से कहा वत्स ! तेरा भाई तोषलीक नाम के आचार्य महाराज के पास गया है। वह अभी तक नहीं आया । इसलिये तू उसको ले था । तू उसकी आज्ञा प्रमाण करना । . फल्गुरक्षित ने कहा अच्छा माताजी ! माता का आशी-र्वाद लेकरके विदा हो गया । जहां तोपलीक नाम के आचार्य महाराज विराजमान थे - वहाँ वहाँ फल्गुरक्षित आया । वंदन करने के बाद भाई के समाचार सुनके अति प्रसन्न हुआ । फिर वह आर्यरक्षित मुनिको मिला । आर्यरक्षित के दिल में भाई के प्रति प्रेम था इसलिये उनने निर्णय किया कि भाई को भी दीक्षा देना । फल्गुरक्षित ने कहा कि साहब, माताजी ने आप को लेने के लिये मुझे भेजा है । इसलिये आप पधारो ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499