________________
गुरु प्रदक्षिणा कुलकम्
[२१
कमें मल त्याग कर मोक्ष नाम का सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले है ॥ १६ ॥ पायरियनमुक्कारो,
जीवं मोएइ भव सहस्सायो। भावेण किरमाणो,
होइ पुणो बोहि लाभाए ॥१७॥ आचार्य भगवन्तों को किया हुआ यह नमस्कार जीव को हजारों भवभवान्तर के जन्मों से मुक्ति दिलाता है । कारण कि भावों से युक्त सद्गुरु को किया गया नमन समकित भाव की प्राति करता है ॥ १७ ॥ पायरिय नमुक्कारो,
सव्वपावप्पणासणो। मंगलाणं च सव्वेसि, तइयं हवइ मंगलं
॥१८॥ भावाचार्यों को भावपूर्वक किया हुआ नमस्कार सर्व पापों से मुक्त कराता है तथा उसके कारण उत्कर्ष करा कर मंगल भावनाओं की वृद्धि कराता है । सर्व मंगल में तीसरा मंगल है नवकार मन्त्र का तृतीय पद यह महा मंगलकारी है ॥ १८॥
॥ इति श्रीगुरुप्रदक्षिणा कुलकस्य सरलार्थः समाप्तः ।।