________________
(१५) गुडा बालोतान् (जिला जालोर):
शा मेघराज-प्रेमचन्द-कांतीलाल मनरुपजी फेनाजी तोगाणी द्वारा आयोजित श्री शंखेश्वर-शत्रुञ्जय महातीर्थ की बस यात्रा संघ प्रयाण वैशाख सुद-७ सोमवार दि. २१-४.८० को पूज्यपाद श्री की पावन निश्रा में हुआ। संघ प्रयाण के प्रसंग पर श्री सिद्धचक्र-ऋषिमंडल-भक्तामर महापूजन युक्त दशान्हिका-भव्य महोत्सव वैशाख ( चैत्र) वद-१२ शनिवार दि. १२-४-८० से वैशाख शुद ७ सोमवार दि. २१-४.८० तक मनाया गया । ( १६ ) लेटा ( जिला जालोर ) :
श्री शान्तिनाथ जिन मंदिर तथा श्री श्रेयांसनाथ जिन मन्दिर इन दोनों जिन मन्दिर में श्री शान्तिनाथ भगवान, तथा श्री श्रेयांसनाथ भगवान, आदि जिन विम्बों की परम पावन महामंगलकारी प्रतिष्ठा के निमिच श्री अष्टोतरी शान्तिस्नात्र युक्त श्री एकादशान्हिका महामहोत्सव वैशाख सुद ४ शुक्रवार दि० १८-४-८० से वैशाख सुद १३ सोमवार दि. २८.४.८० तक मनाया गया ।
दोनों जिन मन्दिरों की प्रतिष्ठा वैशाख सुद द्वितीय १२ रविवार दि. २७-४-८० को अभूतपूर्व परम शासन प्रभावना पूर्वक सुसंपन्न हुई।