________________
२४
मंगलिक प्रवचन हुआ और प्रभावना युक्त विधिपूर्वक श्री ऋषिमंडल महापूजन पढाया गया । इस प्रसंग पर गोदन से पू० पंन्यास श्री हेमप्रभविजयजी गणिवरादि भी पधारे थे। शाम को पूज्य आचार्य म तथा पूज्य उपाध्याय जी म. आदि गुडावालोतरा पधार गये ।
उमेदपुर में धर्मशाला का खातमुहुर्त तथा शिलान्यास
आश्विन शुक्ला १० (विजयादशमी ) सोमवार दिनांक १-१०-७६ को पूज्यपाद् आचार्यदेव श्रीमद्विजयसुशीलसूरीश्ररजी म. सा० पू० मुनि श्रीशालिभद्रविजयजी म. तथा पू० बालमुनि श्रीजिनोत्तमविजयजी म० आदि के साथ गुडाबालोतरा से अगवरी होकर उमेदपुर पधारे श्री उमेदपुर जैन छात्रावास की ओर से बेन्ड युक्त स्वागत किया गया।
पपूआ० म० सा० का प्रवचन होने के पश्चात् पूज्यपाद् आचार्य म. सा. के सदुपदेश से होने वाली नूतन धर्मशाला का खातमुहूर्त तथा शिलान्यास आहोर वाले शा. हीराचन्द भगवानजी ने किया । उस समय १० पू० आ० म० के सदुपदेश से उन्होंने नूतन