________________
१०
(१२) पूज्य साध्वी श्री प्रेमलताश्रीजी म. ने ५ उपवास की
तपश्चर्या की ।
(१३) पूज्य साध्वी श्री कीत्तिसेनाश्रीजी म. ने श्री आचारांग सूत्र के योग किये |
(१४) पूज्य साध्वी श्री भव्यपूर्णाश्रीजी म. ने श्री उत्तराध्ययन सूत्र के और श्री आचारांग सूत्र के योग किये । ( ९५ ) पूज्य साध्वी श्री तत्वरुचिश्रीजी म. ने श्री उत्तराध्ययन सूत्र के और श्री आचारांग सूत्र के योग किये । (१६) पूज्य साध्वी श्री कल्पधर्माश्रीजी म. ने बडी दीक्षा के योग किये ।
चतुर्विध संघ में -
(१) श्री नमस्कार महामन्त्र के नौ दिन के एकासणें पू. साधुसाध्वी म. उपरान्त ६५ भाई-बहिनों ने किये । उनके उपलक्ष में आराधक भाई-बहिनों की ओर से श्रावण शुद्ध ६ सोमवार को ९९ अभिषेक की पूजा प्रभावना युक्त पढ़ाई गई । नवे दिन के एकासणी कराने की
व्यवस्था संघ की तरफ से संघ के रसोड़े में की गई । (२) श्रावण शुद ७ मंगलवार के दिन सुबह व्याख्यान में गुढा बालोतान जैन छात्रावास मण्डली का कार्यक्रम रहा ।
दुपहर में शासनसम्राट् समुदाय की स्वर्गीय पू. सा. श्री कीर्त्तिश्रीजी म. की छट्टी स्वर्गवास तिथि निमित्ते