________________
१४८ ]
दश श्रावक कुलकम्
सावत्थी नयरीए,
नदंणिपिय नाम सडठो जायो। अस्सिणि नामा भजा,
पाणंदसमो य रिद्धिए ॥११॥ श्रावस्ती नगरी में श्री महावीर प्रभु का नन्दिनी प्रिय नाम का श्रावक था, जिसके अश्विनी नाम की स्त्री थी और समृद्धि में आनन्द श्रावक के समान था ॥ ११ ॥ इक्कारस पडिमधरा,
सव्वे वि वीरपयकमल मत्ता । सब्वे वि सम्मदिट्ठी,
बारस वय धारया सवे ॥१२॥ ये सब श्रावक ग्यारह प्रतिमा धारण करने वाले प्रभु श्री महावीरस्वामी के चरण कमल सेवी, सम्यग्दृष्टि और बारह व्रतधारी बने थे। नोट-'उवासगदसाओ' सूत्र में भगवान के दसवे श्रावक का
नाम 'सालिही पिया' आया हुआ है। ॥ इति श्री दशश्रावक कुलकस्य हिन्दी सरलार्थः समाप्तः ॥