________________
१९८
सरस्वती
[भाग ३६
[१६३२ के लार्डस के टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी]
सर के० बी० अय्यर प्रसिद्ध व्यायाम-शिक्षक हैं। अाशा है, इस प्रचार का अच्छा ही फल होगा। अगले साल बर्लिन के अोलिम्पियड में भारतीय युवक अपने कौशल का विशेषता के साथ परिचय दे सकेंगे।
अधिक देर तक तैरते रहने की कला में भारत को अभिमान है कि श्री प्रफुल्लकुमार घोष संसार में सबसे बाज़ी मार ले गये हैं। वे ७६ घंटे तक लगातार पानी में तैरते हुए रह सके हैं। उनकी तैरने की क्षमता असाधारण है। थोड़े ही दिनों में वे इंग्लिश चैनल का पार करने के विचार से इंग्लैंड जायँगे । वे अपने इस प्रयत्न में भी सफल हों, यही | हमारी कामना है।
कुश्ती में तो भारत सबमें अग्रणी है ही। विश्वविजयी पहलवान गामा ने कुछ वर्षों पहले पटियाला में संसारप्रसिद्ध पोलैण्ड के पहलवान ज़िबिस्को को केवल ३० सेकेंड में ही पछाड़ दिया था। ज़िबिस्को सात हज़ार मील चलकर कुश्ती के लिए भारत अाया था। गामा की शक्ति दुर्दमनीय है। आज भी वही संसार-विजयी है। उसका भाई इमामबख्श भी विख्यात मल्ल
[विम्ब्ले
डन के मैच में श्री मदनमोहन खेल रहे हैं]
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara Surat
www.umaragyanbhandar.com