________________
संख्या ३]
विजय के पथ पर
१९९
है। दोनों पटियाला-नरेश । के यहाँ रहते हैं। पटियाला के महाराज को खेलों से शौक है। भारत के अन्य नरेश यदि उनका अनुकरण करें तो उनकी सहायता से बहुतकुछ हो सकता है। हिन्दुस्तान में प्रतिभा भी है, क्षमता भी है, पर उत्साह और संगठन की कमी है। जापान जैसा एक छोटा-सा राष्ट्र उत्साह और संगठन के बल पर आशातीत उन्नति कर सकता है तब भारतीय युवक क्यों नहीं कर सकते ? उपयुक्त संगठन का सबसे ताजा उदाहरण हमारी भारतीय हाकी-टीम है। आल इंडिया हाकी फेडरेशन की देख-रेख में हाकी का अच्छा संगठन हो गया है। संगठन और उत्साह का ही यह परिणाम हुअा है कि अाज भारतीय हाकी-टीम संसार में सर्वश्रेष्ठ हो
-
सर्वभारतीय प्रोलिम्पिक हाकी टीम
क्रिकेट–१६३२ में इंग्लैंड की विख्यात 'क्रिकेट ग्राउंड लाडू' की रंगभूमि में भारतीय क्रिकेट-टीम का प्रथम टेस्ट मैच इंग्लेंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ हुअा था। इस प्रकार का यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के उस विख्यात 'ग्राउंड में प्रथम बार ही हुआ था। इस कारण
१६३२ के लार्डस के टेस्ट मैच के समय सम्राट को भारतीय टीम का
परिचय दिया जा रहा है।]