________________
। सरस्वती
[भाग ३६
है। लार्ड्स के टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग्स में इनकी बौलिंग देखकर एक विख्यात वृद्ध अँगरेज़ खिलाड़ी ने कहा-- “विगत महायुद्ध के बाद इससे अच्छी बौलिंग इंग्लैंड की भूमि में कभी नहीं देखी
[लास एंजिल्स में भारतीय हाकी-टीम के खिलाड़ी]
भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। पटियाला के महाराज की अध्यक्षता में यहाँ भी क्रिकेट क्लब अाफ़ इंडिया' नाम की एक संस्था की स्थापना हुई है । अाशा है, निकट भविष्य में इसकी भारतीय टीम भी वही प्रसिद्धि प्राप्त कर लेगी जो इंग्लैंड
और आस्ट्रेलिया की टीमों को प्राप्त है। भारत की क्रिकेटटीम के विषय में हम अपनी अोर से कुछ न कहकर इंग्लैंड के कैप्टेन डी० आर० जारडीन का ही कथन यहाँ उद्धृत करते हैं। उन्होंने उसके सम्बन्ध में कहा है
"मुझे बड़ी खुशी है कि भारतीय टीम का सर्वोत्तम खेल टेस्ट मैच में ही हुआ। यह शुभ भविष्य का एक सुन्दर अाभास है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने को क्रिकेट में कीर्ति एवं गौरव से विभूषित करने का यथेष्ट सफल प्रयत्न किया है और वे क्रिकेट के संघर्ष में बड़ी शान के साथ
[श्री मरवीन सूटन, लास एंजिल्स में]
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara Surat
www.umaragyanbhandar.com