SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 226
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १९८ सरस्वती [भाग ३६ [१६३२ के लार्डस के टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी] सर के० बी० अय्यर प्रसिद्ध व्यायाम-शिक्षक हैं। अाशा है, इस प्रचार का अच्छा ही फल होगा। अगले साल बर्लिन के अोलिम्पियड में भारतीय युवक अपने कौशल का विशेषता के साथ परिचय दे सकेंगे। अधिक देर तक तैरते रहने की कला में भारत को अभिमान है कि श्री प्रफुल्लकुमार घोष संसार में सबसे बाज़ी मार ले गये हैं। वे ७६ घंटे तक लगातार पानी में तैरते हुए रह सके हैं। उनकी तैरने की क्षमता असाधारण है। थोड़े ही दिनों में वे इंग्लिश चैनल का पार करने के विचार से इंग्लैंड जायँगे । वे अपने इस प्रयत्न में भी सफल हों, यही | हमारी कामना है। कुश्ती में तो भारत सबमें अग्रणी है ही। विश्वविजयी पहलवान गामा ने कुछ वर्षों पहले पटियाला में संसारप्रसिद्ध पोलैण्ड के पहलवान ज़िबिस्को को केवल ३० सेकेंड में ही पछाड़ दिया था। ज़िबिस्को सात हज़ार मील चलकर कुश्ती के लिए भारत अाया था। गामा की शक्ति दुर्दमनीय है। आज भी वही संसार-विजयी है। उसका भाई इमामबख्श भी विख्यात मल्ल [विम्ब्ले डन के मैच में श्री मदनमोहन खेल रहे हैं] Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035248
Book TitleSaraswati 1935 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevidutta Shukla, Shreenath Sinh
PublisherIndian Press Limited
Publication Year1935
Total Pages630
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy