________________
७२-सम्यक्त्वपराक्रम (४) चोर समझ गया-राजा बच गया है और खंभा टुकडे टुकड़े हो गया है।
चोर निराश होकर घर लौट आया। उसने अपनी कन्या से कहा-राजा धोखा देकर भाग गया। वह अपने घर की छिपी वाते जान गया है । अव हमे बहुत होशियारी के साथ रहना चाहिए । ___चोरकन्या ने कहा--पिताजी ! जान पड़ता है, अब आपके पापो का घड़ा भर गया है।
मडूक ने क्रुद्ध होकर कहा--क्यो अपशकुन की बात मुंह से निकालती है ?
चोरकन्या-पाप का अन्त होने मे बुराई क्या है, पिताजी !
लडकी की बात मडूक को बहुत बुरी लगी। फिर भी वह मौन रहा।
दूसरे दिन चोर व्यापारी वनकर गखपुर के बाजार में क्रय-विक्रय करने आया । इधर राजा भी वेष बदल कर चोर की फिराक मे शहर में घूमने लगा। घूमता-घूमता राजा उसी दुकान पर आ पहुचा, जहा चोर व्यापारी के रूप मे क्रय-विक्रय कर रहा था। राजा, चोर व्यापारी को देखते ही पहचान गया । राजा ने पूछा-'तुम क्या वेचने आये हो ?' तुम्हारे पास क्या है ?
चोर - हमारे पास सभी कुछ है । तुम्हे क्या चाहिए?
राजा-भाई, मुझे और कुछ नहीं चाहिए । सिर्फ तुम्हारी आवश्यकता है ।