________________
२४२ - सम्यक्त्वपराक्रम (५)
इमं च मे श्रत्थि इमं च नत्थि,
इमं च मे किच्च मिमं प्रकिच्चं ।
त एवमेवं लालप्यमाणं,
हरा हरति त्ति कहं पमाए
?
उ० १४, १५
अर्थात् - यह मेरा है और यह मेरा नही है, यह मुझे करना है और यह नही करना है, इस प्रकार बडबडाते हुए प्राणी को रात और दिन रूपी चोर (आयु को ) चुरा रहे हैं । ऐसी दशा मे प्रमाद क्यो करना चाहिए ?
-
इस प्रकार भविष्य के विचार से जो दुख उत्पन्न होता है, वह आर्त्तध्यान का चौथा भेद है ।
किसी भी साधारण वस्तु के कारण किस प्रकार प्रपच खडा हो जाता है, इस विषय मे एक घटना सुनी है । एक प्रादमी नीलाम मे पलग खरीद लाया । वह पलग कारीगरी का अद्भुत नमूना था । अतएव उस पलंग के कारण उस आदमी के घर साठ हजार का दूसरा सामान खरीदा गया । यह बात अतिशयोक्तिपूर्ण जान पडती है किन्तु घर मे एक चीज बसाने पर कितना प्रपच और कितना खर्च करना पडता है, इस घटना से यह बात समझी जा सकती है । तुम एक सुन्दर बटनो का सेट खरीदोगे तो बटनो के अनुकूल सुन्दर सिलाई वाले घुले कपडे पहनने की भी आवश्यकता प्रतीत होगी । जब तुम सुन्दर वस्त्रो से सुसज्जित होप्रोगे तो बढिया छतरी और सुन्दर बूट आदि की भी आवश्यकता रहेगी । अब विचार करो कि एक सामान्य चटन के कारण कितना खर्च करना पड़ा
? इसी प्रकार तुम