________________
तेतालीसवां बोल - ११६
ने इनकी सेवाभावना की जितनी प्रशंसा की थी, वास्तव में मुनि का सेवाभाव वैसी ही प्रशंसा का पात्र है।' इस प्रकार विचार करके साधु वेषधारी देव, साधुवेष का त्याग करके, अपने स्वाभाविक रूप में नीचे उतरा और मुनि के पैरो पर गिरकर कहने लगा-- हे मुनिपु गव ! आपकी सेवाभावना की जैमी प्रशसा इन्द्र महाराज ने की थी, आप वैसे ही सेवामूर्ति हैं । आपने सेवा द्वारा देवो को भी जीत लिया है । सेवा करने वाला देवो को भी जीत लेता है । शास्त्र में भी कहा है:
By
देवा वित नमसंति जस्स घम्मे सया मणो ।
अर्थात् जिनका मन धर्म मे सदा अनुरक्त रहता है; उन्हें देवता भी नमस्कार करते हैं ।
--
वैयावृत्य करने वाले व्यक्ति के आगे देव भी नतमस्तक हो जाते हैं तो साधारण लोग अगर सेवाभावी को नमस्कार करे तो इसमे आश्चर्य ही क्या है ? सेवाभावी व्यक्ति को मन मे किसी प्रकार का छल-कपट नही रखना चाहिए। जिनके मन मे विकारभाव नही होता. देव भी उनकी सेवा करते हैं । अतएव मन को पवित्र रखो ।
नंदिसेन मुनि के मन मे कपटभाव नहीं था और न घृणाभाव ही था । इसी कारण उनकी सेवावृत्ति सफल हुई । तीर्थङ्कर बनना तो सभी को रुचता है मगर तीर्थकर पद प्राप्त करने के लिए सेवा करना रुचता है या नहीं, यह देखो | सेवाकार्य कितना कठिन है, इस सम्बन्ध मे कहा है
T