________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
प्राकारों-गोपुरों से युक्त सर्व - रत्न - मय उज्ज्वल नगरियाँ हैं । इनसे 10 योजन ऊपर आभियोग्य जाति के देवों के मणि-निर्मित भव्य भवन / प्रासाद हैं । इनसे भी 5 योजन ऊपर 10 योजन विस्तृत पर्वत शिखर पर पूर्णभद्रा श्रेणी है, जहाँ विजयार्ध नामक देव रहता है। इस श्रेणी पर स्वर्णमय 9 कूट हैं । पूर्वी प्रथम कूट सिद्धायतन है, जिस पर जिनालय है | विजयार्ध पर्वत भरतक्षेत्र को उत्तर-दक्षिण दो भागों में बाँटता है 198
विजयार्ध पर्वत
534 :: जैनधर्म परिचय
कुर्य
प्रवणभरत लिखि पूर्णभद्राणि प्रपात
मिपिस्व
free zo
कुट कट
ree
कुण्डलवर पर्वत व ट्रीप
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ऐरावत क्षेत्र और 32 विदेहों में भी इसी तरह के विजयार्ध पर्वत उन-उन क्षेत्रों को उत्तर-दक्षिण भागों में विभक्त करते हैं । विदेहों के विजयार्थों पर उत्तर - दक्षिण में 55-55 विद्याधर नगरियाँ हैं ।
आयलर द्वीप
कुंडलगिरि - ग्यारहवें कुंडलवर द्वीप के मध्य में मानुषोत्तरवत् वलयाकाररूप से अवस्थित 75 हजार योजन ऊँचा स्वर्णमय कुंडलगिरि है । यह मानुषोत्तर पर्वत से दस गुना विस्तृत है। इसके शिखर पर चारों दिशाओं में देवों-सम्बन्धी चार-चार कूट हैं और एक-एक कूट जिनेन्द्र भगवान सम्बन्धी भी है । इस तरह इस पर कुल 20 कूट हैं । चार कूटों पर जिनालय हैं, शेष पर कूटनामधारी देव रहते हैं । कूटों की स्थिति में मत-1 त - भिन्नता भी है ।199
मिदान
For Private And Personal Use Only
गा
THUMERUT
Au