________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
में कुछ जान सकते हैं और अमेरिका के इस जैन तीर्थ में भक्ति का आनन्द उठा सकते हैं। अमेरिका में जैन संस्थाएँ
1
अमेरिका और कनाडा में अब बहुत सारी जैन संस्थाएँ हैं। प्रत्येक बड़े शहर में जैन सेन्टर या जैन सोसाइटी हैं। न्यूयॉर्क, शिकागो, वाशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को और टोरेंटो जैसे बड़े शहरों में तो कई जैन संस्थाएँ हैं । फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएशन्स इन अमेरिका (JAINA - जैना) इन सब संस्थाओं का एकछत्र संगठन है। जैना हर दूसरे साल जुलाई के महीने के पहले हफ्ते में किसी बड़े शहर में सम्मेलन आयोजित करती है। जिसमें अमेरिका और कनाडा के जैन बड़ी संख्या में सम्मिलित होते हैं । इस सम्मेलन में भारत से सभी प्रमुख जैन सम्प्रदायों के साधु पुरुष और विद्वान धर्म चर्चा के लिए आते हैं। उदाहरण के लिए, सन् 2011 के सम्मेलन में श्वेताम्बर आचार्य चन्दना जी, दिगम्बर चारुकीर्ति भट्टारक जी, जैन विश्व भारती की समनी अक्षय प्रज्ञाजी, श्री मानक मुनिजी ने प्रवचन दिये। जयपुर के पंडित टोडरमल स्मारक भवन के पंडित हुकम चन्द भारिल्ल, श्रीमद् राजचन्द्र के ईश्वरभाई भक्त, डॉ. विपिन दोशी और पंडित धीरजलाल मेहता जैसे विद्वानों ने धर्मचर्चा करके अमेरिका में बसे जैनों का ज्ञानवर्धन किया।
धर्म-कर्म की बातों के साथ-साथ कुछ सांस्कृतिक, स्वास्थ्यप्रद और लौकिक कार्यक्रम भी चलते रहते हैं । प्रातः काल पूजा और योग की कक्षाओं की व्यवस्था होती है। सूर्यास्त से पहले भोजन के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कि धर्म की कथाओं पर आधारित नाटक, रास। गरबा, धर्म पर प्रश्नोत्तर की स्पर्धाएँ और विवाह की आयु वाले युवा और युवतियों और उनके परिवार वालों के मिलने के समारोह चलते रहते हैं । हालाँकि यह सम्मेलन तो दो तीन दिनों का ही होता है, भारत से आये हुए विद्वान सम्मेलन से पहले और बाद में कुछ हफ्तों तक जगह-जगह से प्रवचनों और चर्चा के लिए आमन्त्रित किये जाते हैं । जैना सम्मेलन के पहले और बाद में गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाता है। जैसे कि हर बार जैना सम्मेलन के पहले, एक हफ्ते के लिए जैन अध्यात्म अकेडमी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (JAANA - जाना) का सम्मेलन होता है जिसमें पंडित हुकमचन्द भारिल्ल धर्म की चर्चा करते हैं ।
जैना सम्मेलन के बीच वाले वर्षों में यंग जैन एसोसिएशन (युवा जैन संघ) का सम्मेलन होता है। इसमें अमेरिका में बड़े हो रहे किशोर और युवा वर्ग के लिए उनकी आयु और ज्ञान उपयुक्त धर्म चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है - जैसे कि नृत्य और तरह-तरह के खेलों की स्पर्धा । इसके अलावा यंग जैन एसोसिएशन की साल में दो तीन बार सप्ताहान्त और छुट्टियों में रिट्रीट तथा और भी कई गतिविधियाँ होती हैं।
जैना का सालाना सम्मेलन तो बहुत प्रसिद्ध है, पर उसके अलावा जैना के और भी कार्यक्रम चलते रहते हैं। जैना की एजुकेशन कमेटी (शिक्षा समिति) ने वर्षों की मेहनत
अमेरिका में जैनधर्म : 757
For Private And Personal Use Only