________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
में एवं ईशान कोण पर वृषकोप (जहाँ बैल अपना सींग मारता है) मिट्टी डालें, जिससे व्यापार में कभी कमी नहीं आयेगी।
जिस भूमि पर धर्मायतन, आराधना-कक्ष, साधना-कक्ष तैयार करना हो, उस भूमि पर भगवान के निर्वाण-स्थल (सम्मेद शिखर) की मिट्टी डालें।
भूमि को ऊर्जावान बनाने हेतु शिलान्यास से पूर्व भूमि पर 11,000 भूमि जागरण मन्त्र, शान्ति मन्त्र एवं वर्धमान मन्त्र की जाप गाय के घी का दीपक जलाकर करें। निर्माण में खुदाई, ईशान से प्रारम्भ करें एवं भराई नैऋत्य कोण से करें।
निर्माण में ईंट और पत्थर की जुड़ाई हमेशा नर व मादा ईंट और पत्थर को जोड़कर करें, जिससे वह लम्बे समय तक जुड़े रहेंगे। ____ रसोई घर– गृह वास्तु में सबसे महत्वपूर्ण अंग है रसोईघर, रसोईघर ऊर्जा का वह केन्द्र है, जिसके द्वारा घर का हर सदस्य ऊर्जा प्राप्त करता है एवं भावनात्मक रूप से जुड़ता है। सही दशा एवं दिशा में निर्मित रसोई घर मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को अनुकुल बनाने में परम-सहयोगी होता है। रसोई घर भूखण्ड के आग्नेय कोण (SE) पर इस प्रकार निर्मित करें कि उस स्थल पर समुचित हवा एवं प्रकाश का इन्तजाम हो, जिससे सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव से भोजन रोगाणु मुक्त हो जाये । भोजन तैयार करते वक्त गृहिणी का मुख पूर्व की तरफ होना चाहिए । रसोईघर आग्नेय में बनाना यदि सम्भव ना हो तो वायव्य (NW) में भी बना सकते हैं परन्तु किसी भी अवस्था में ईशान (NE) एवं नैऋत्य (SW) में ना बनायें । ईशान का बना रसोईघर मानसिक त्रास व नैऋत्य में बना रसोईघर गृहस्वामी को संघर्ष करा सकता है। रसोई घर के क्षेत्रफल के अनुपात का ध्यान रखें। धुम्र आय का क्षेत्रफल बनाना चाहिए।
8
ल. ४ चौ.
-- शेष 2 बचे रसोई घर आग्नेय (SE) कोण पर बनाना चाहिए, क्योंकि दिन के पूर्वार्ध में सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों की प्रचुरता रहती है, जिसकी उपस्थिति में भोजन बनाने वाले का मन-मस्तिष्क प्रशस्त बना रहता है। भोजन में वस्त्र-शुद्धि के साथ-साथ भाव-शुद्धि (सुविचार, मेरी भावना पढ़ते हुए) के साथ भोजन तैयार करें, तो भोजन स्वयमेव ही स्वादिष्ट बन जाता है । रसोईघर में प्लेटफार्म काले पत्थर का न बनायें, क्योंकि काले पत्थर में सूक्ष्म जीव जैसे चींटी आदि दिखाई नहीं पड़ते । साथ ही काला रंग कृष्णलेश्या का प्रतीक है, जो राहु-शनि का द्योतक है । पीला, लाल (लाखा ग्रेनाइट), सफेद, ग्रीन पत्थर लगा सकते हैं, परन्तु फ्लोर पर मार्बल (CaCo3) ना लगायें, वर्ना घुटनों में दर्द बना रहेगा । प्लेटफार्म पर आग और पानी दूर-दूर रखें ।
वास्तु :: 731
For Private And Personal Use Only