________________
·
( १५२ )
कल्याणकारके
.. भावार्थ:- पैत्तिक रोगीको चारों तरफसे, नवीन यौवन व सुंदर आभूषणों से भूषित अत्यंत मधुर वचन बोलनेवाली स्त्रियां, अपनी २ सुमनोहर कठिन कुचों से, मत्स्य जैसे सुंदर आंखों से उत्पन्न कटाक्ष से, प्रेमयुक्त अतिमनोहर व मधुराक्षरसंयुक्त मीठे सम्भाषणोंसे, चन्द्रोपम मुखकमलसे, नीलोपलसदृश अक्षियोंसे, अतिशीतल हाथों के स्पर्शसे शीघ्र ही संतोषित करें तो पित्तोपशमन होता है ॥ ६ ॥ ७ ॥
पितोपशमकारक अन्य उपाय ।
स्रक्चंदनैर्विमलसूक्ष्मजलार्द्रवस्त्रैः ॥ कल्हारहारकदलीदलपद्मपत्रैः । शीतांबुशीकरकणमकरावकीर्णेः । निर्वापयेदरुणपल्लवतालंवृतैः ॥ ८ ॥
भावार्थ:
: --- पुष्प मालावारण, चन्दनलेपन, पानी में भिगोया हुआ पतला यत्र धारण, कमलनाडी का हार पहिनना, केले की पत्ती व कमलपत्ती इनको ऊपर नीचे बिछाकर सोना, ठण्डे पानी के सूक्ष्म कणोंसे प्रक्षेपण, कोंपल व पंखे का शीतल हवा, इत्यादि ठण्डे पदार्थों के प्रयोगसे पित्तोपशमन करना चाहिये | ॥ ८ ॥
पित्तशामक द्राक्षादि योग । द्राक्षासयष्टिमधुकेक्षुजलां बुदानां । तोये लवंगकमलोत्पलकेसराणां कल्कं गुडांबुपरिमिश्रितमाशु तस्मि न्नालोड्य गालितमिदं स पिवेत्सुखार्थी ॥ ९ ॥
I
भावार्थ:- द्राक्षा, मुलैठी, ईख, नेत्रवाला,' नागरमोथा इनके जल ( काथ, नीलकमल, पद्मकेशर इन को अच्छी तरह अच्छी तरह घोल लेवें । उस को छानकर सुखार्थी मनुष्य पीवें ॥ ९ ॥
शीतकषाय आदि) में, लवंग, कमल, पीस कर, इसमें गुडके पानी मिलाकर पित्तामयप्रशमन करने के लिये
Jain Education International
कासादि क्वाथ | कासेक्षुखंडमलयोद्भवशीरवाणां । तोर्य सुशीतलतरं वरशर्कराढ्यं ॥ कर्कोलजातिफलनागलवंगकल्क- । मिश्रं पिवेदधिकतापविनाशनार्थम् ॥ १० ॥
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org