________________
विषरोगाधिकारः ।
( ५०३ )
:--
अनेक प्रकार के मंडल
( लकीर ) रहती हैं
भावार्थ: - उन जंगम विषो में सर्पजाति का विष अत्यंत भयंकर होता है । वह सर्प दवकर, मंडली, राजीमंत, वैकरंज, निर्विष, इस प्रकार पांच भेद से विभक्त है । जो फणवाले सर्प हैं उन्हे दवकर कहते हैं । जिस के शरीर पर [ चकत्ते ] होते हैं वे मंडलीसर्प कहलाते हैं । जिनपर रेखायें वेराजीमंत कहलाते हैं । अन्यजाति की सर्पिणी से किसी संयोग से जो उत्पन्न होता है उसे वैकरंज कहते हैं । संयुक्त है पांनी व पानीके समय ( वर्षात् ) में उत्पन्न होते 'शरीर का वर्ण तोते के समान हरा व चंद्रमा के समान सफेद है
जाति के सर्प के
जो विष
राहत व न्यूनविष
हैं या
रहते हैं,
*
जिनके
ऐसे सर्प व अजगर
( जो अत्यधिक लम्बा चौडा होता है मनुष्य आदिकोंको निगल जाता हैं ) आदि सर्प निर्विष कहलाते हैं ॥ ७७ ॥ ७८ ॥
सर्पविषचिकित्सा.
दृष्टिनिश्वसिततीविषाणां तत्प्रसाधनकरौषधवगैः ।
का कथा विषमतीक्ष्णदंष्ट्राभिर्दशंति मनुजातुरगा ये ॥ ७९ ॥ तेषु दशविषवेगविशेषात्मीयदोष कृतलक्षणलक्ष्यान् । सच्चिकित्सितमिह विधास्ये साध्यसाध्यविधिना प्रतिबद्धम् ॥ ८० ॥
अन्य
से
-
भावार्थ:- दृष्टिविष व निश्वास विश्वाले दिव्यसर्पों के विषशमनकारक औषधियों के सम्बध में क्या चर्चा की जाय ! ( अर्थात् उनके विषशमन करनेवाले कोई औषध नहीं हैं और ऐसे सर्पों के प्रकोप उसी हालत में होती है जब अधर्म की पराकाष्टा अदिस दुनिया में भयंकर आपत्तिका सान्निध्य हो ) जो भौमसर्प अपने विषम व तक्ष्ण डढों से मनुष्यों को काट खाते हैं, उस से उत्पन्न विषवेग का स्वरूप विकृत दोषजन्य लक्षण, "उसके [ विषके ] योग्य चिकित्सा, व साध्यासाध्यविचार, इन सब बातों को आगेवर्णन करेंगे ।। ७९ ।। ८० ।।
सर्पदंश के कारण.
-पुत्ररक्षणपरा मदमत्ता ग्रासलोभवशतः पदघातात् ।
स्पर्शतोऽपि भयतोऽपि च सर्पास्ते दर्शति बहुधाधिकरोत् ॥ ८१ ॥
भावार्थ:- वे सर्प अपने पुत्रोंके रक्षण करनेकी इच्छासे, मदोन्मत्त होकर, आहार के लोभ से [ अथवा काटने की इच्छासे ] अधिक धक्का लगने से, स्पर्शसे, क्रोक्से, प्रायः मनुष्यों को काटते ( डसते ) हैं ॥ ८१ ॥
१ भयभीतविसर्पा इति पाठांतरं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org