________________
सप्ततिका प्रकरण की विषयानुक्रमणिका
२-३
गाथा
विषय १ प्रतिना गाथा
... 'सिद्ध पद' के दो अर्थ और प्रसंगसे सप्ततिका प्रकरणकी रचना का आधार गाथामे आये हुए 'महार्थ' पदकी सार्थकता बन्ध, उदय, सत्ता और प्रकृतिस्थानका स्वरूपनिर्देश ३ 'श्रुणु क्रिया पदकी सार्थकता वन्ध, उदय और सत्त्व प्रकृतिस्थानोंके संवेध भगोंके कहनेकी प्रतिज्ञा प्रसंगसे भूल कर्मोंके बन्धस्थानोंका तथा उनके स्वामी और कालका निर्देश उक्त बन्धस्थानोंकी विशेषताओं का ज्ञापक कोष्ठक ९ मूल कोंके उदयस्थानोंका तथा उनके स्वामी , और कालका निर्देश
९-१२ उक्त उदयस्थानोंकी विशेषताओंका ज्ञापक कोष्ठक १२ मूल कर्मोंके सत्त्वस्थानोंका तथा उनके स्वामी और कालका निर्देश
। १२-१४