________________
१०२
सप्ततिकाप्रकरण
अब इन बारह भंगोको छोड़कर उदयस्थानोकी संख्या और पदसंख्या बतलाते हैं
-
नवतेसीयसंहिं उदयविगप्पेहिं मोहिया जीवा । उत्तरिसीयाला पयविंदसएहिं विनेया ॥२०॥
अर्थ – संसारी जीव नौसौ तिरासी उदयविकल्पोसे और उनहत्तर सौ सैंतालीस अर्थात् छह हजार नौसौ सैंतालीस पदसमुदायोसे मोहित हो रहे हैं ऐसा समझना चाहिये ।
विशेषार्थ -- पिछली गाथामे नौसौ पंचानवे उदय विकल्प बतलाये है उनमें से बारह विकल्पोके घटा देने पर कुल नौसौ तिरासी उदयविकल्प प्राप्त होते है । तथा पिछली गाथामे जो छह हजार नौ सौ इकहत्तर पदवृन्द वतलाये है उनसे २x१२ = २४ पदवृन्दोंके घटा देनेपर कुल छह हजार नौसौ सैंतालीस पदवृन्द प्राप्त होते हैं। यदि यहाँ जिनके मतसे चार प्रकृतिक बन्धके संक्रमके समय दो प्रकृतिक उदयस्थान होता है उनके मतको प्रधानता न दी जाय और उनके मतसे दो प्रकृतिक उदयस्थानके उदयविकल्प और पदवृन्दोको छोड़कर ही सव उदयविकल्पो की और पदवृन्दोकी गणना की जाय तो क्रमश उनकी संख्या ९८३ और ६९४७ होती है । जिनसे दसवे गुणस्थानतकके सव संसारी जीव मोहित हो रहे हैं।
( १ ) तेसीया नवसया एव । पञ्चसं० सप्तति० गा० २८ ।
( २ ) इस सप्ततिकाप्रकरण में मोहनीयके नदयविकल्प दो प्रकारसे बतलाये हैं, एक ६६५ और दूसरे ६८३ । इनमें से ६६५ उदय विकल्पोंमें दो प्रकृतिक उदयस्थानके २४ भग और ६८३ उदयविकल्पों में दो प्रकृतिक उदयस्थान के १२ भग लिये हैं । पचसग्रह सप्ततिकामें भी ये उदयविकल्प बतलाये हैं । किन्तु वहाँ वे तीन प्रकारसे बतलाये हैं। पहला तो वही है
,