________________
मूल
१. कंपिल्ले नयरे राया उदिण्णबलवाहणे ।
अट्ठारसमं अज्झयणं
नामेणं संजए नाम मिगव्वं उवणिग्गए ।।
२. हायणीए गयाणीए
रहाणीए तहेव य पावत्ताणीए महया सव्यओ परिवारिए । ३. मिए छुभित्ता हयगओ कपिल्लुज्जाणकेसरे । भीए संते मिए तत्य वहेइ रसमुच्छिए ।।
४. अह केसरम्मि उज्जाणे अणगारे तवोधणे । सज्झायज्झाणजुत्ते धम्मज्झाणं शियायई ।
५. अप्फोवमंडवम्मि
झायई झवियासवे । तस्सागए मिए पासं वहेई से नराहिवे ॥ ६. अह आसगओ राया
खिप्यमागम्म सो तहिं । हुए मिए उपासित्ता अणगारं तत्थ पासई ।। ७. अह राया तत्थ संभंतो अणगारो मणाहओ । मए उ मंदपुणेणं रसगिद्धेण पंतुणा ।।
Jain Education International
संजइज्जं : संजयीय
संस्कृत छाया
काम्पिल्ये नगरे राजा उदीर्णबलवाहनः ।
नाम्ना संजयो नाम मृगव्यामुपनिर्गतः ।।
हयानीकेन गजानीकेन रथानीकेन तथैव च । पादातानीकेन महता सर्वतः परिवारितः ।।
मृगान् क्षिप्त्वा हयगतः काम्पिल्योद्यानकेसरे । भीतान् श्रान्तान् मृगान् तत्र विध्यति रसमुच्छितः ॥
अथ केसर उद्याने अनगारस्तपोधनः । स्वाध्यायध्यानयुक्तः धर्म्यध्यानं ध्यायति ।।
अठारहवां अध्ययन
'अप्फोव' मण्डपे ध्यायति क्षपितास्रवः । तस्यागतान् मृगान् पार्श्व विध्यति स नराधिपः ।। अथाश्वगतो राजा क्षिप्रमागम्य स तस्मिन् । हतान् मृगान् तु दृष्ट्वा अनगारं तत्र पश्यति ।।
अथ राजा तत्र सम्भ्रान्तः अनगारो मनागाहतः । मया तु मन्दपुण्येन रसगृद्धेन घातुकेन ।।
हिन्दी अनुवाद
कांपिल्य' नगर में सेना और वाहनों से सम्पन्न संजय नाम का राजा था। एक दिन वह शिकार करने के लिए गया।
वह महान् अश्वसेना, हस्तिसेना, रथसेना और पैदलसेना से चारों ओर से घिरा हुआ था ।
वह घोड़े पर चढ़ा हुआ था। सैनिक हिरणों को कांपिल्य नगर के केशर नामक उद्यान की ओर ढकेल रहे थे। वह रस- मूच्छित होकर उन डरे हुए और खिन्न बने हुए हिरणों को वहां व्यथित कर रहा था
मार रहा था।
उस केशर नाम उद्यान में स्वाध्याय और ध्यान में लीन रहने वाले एक तपोधन अनगार गर्दभाली धर्म्य - ध्यान में एकाग्र हो रहे थे।
कर्म-बन्धन के हेतुओं को निर्मूल करने वाले अनगार लता - मण्डप में ध्यान कर रहे थे। राजा ने उनके समीप आए हुए हिरणों पर बाणों के प्रहार किए।
राजा अश्व पर आरूढ़ था। वह तुरन्त वहां आया। उसने पहले मरे हुए हिरणों को ही देखा, फिर उसने उसी स्थान में अनगार को देखा ।
राजा अनगार को देख कर भयभ्रान्त हो गया। उसने सोचा भाग्यहीन, रस-लोलुप और जीवों को मारने वाला हूं। मैंने तुच्छ प्रयोजन के लिए मुनि को आहत किया है।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org