________________
9 ॐ ह्रीं अहँ नमः ॥ ॥ वर्तमानशासनाधिपति-श्री महावीरस्वामिने नमः ।। ॥ अनन्तलब्धिनिधान - श्री गौतमस्वामिने नमः ।। ॥ शासनसम्राट् - श्री नेमिसूरीश्वरपरमगुरवे नमः ॥ ॥ साहित्यसम्राट - श्री लावण्यसूरीश्वरप्रगुरवे नमः ।।
कलक संग्रह सरलार्थ
[हिन्दी भाषा में ]
* मङ्गलाचरण *
चन्दन कर विभु वीर को
श्री गौतम भगवन्त को, स्मरण कर जिनवाणी को
गुरु नेमि-लावण्य-दक्ष को । पूर्व के पुरुषों से कृत
कुलक संग्रह ग्रन्थ का, 'सरलार्थ' को मैं कर रहा हूँ
सारे जीवों के हित का ॥१॥