________________
भाष्यसाहित्य की सूक्तिया
दो सो तीन
१२२. जो अजगर के समान सोया रहता है, उसका अमृत-स्वरूप श्रुत (ज्ञान) नष्ट हो जाता है, और अमृत स्वरूप श्रुत के नष्ट हो जाने पर व्यक्ति एक तरह से निरा बैल हो जाता है ।
१२३. धार्मिक व्यक्तियों का जागते रहना अच्छा है और अधार्मिक जनो का सोते रहना ।
१२४. आलस्य के साथ सुख का, निद्रा के साथ विद्या का, ममत्व के साथ वैराग्य का और आरभ = हिंसा के साथ दयालुता का कोई मेल नही है ।
१२५. किसी के प्रति निर्दयता का भाव रखना वस्तुत दुखदायी है ।
१२६. जो गुण, दोष का कारण है, वह वस्तुत. गुण होते हुए भी दोप हो है । और वह दोप भी गुण है, जिसका कि परिणाम सुदर है, अर्थात् जो गुणका कारण है |
१२७. जो प्रीति से शून्य है - वह 'पिशुन' है ।
१२८. जो व्यक्ति दुर्विनीत है, उसे सदाचार की शिक्षा नही देना चाहिए । भला जिसके हाथ पैर कटे हुए है, उसे कंकण और कुडल आदि अलकार क्या दिए जायँ ?
१२६. ज्ञान मनुष्य को मृदु वनाता है, किंतु कुछ मनुष्य उससे भी मदोद्धत होकर अधजलगगरी की भाँति छलकने लग जाते हैं, उन्हें अमृत स्वरूप औषधि भी विप वन जाती है ।
१३०. देश, काल और व्यक्ति को समझ कर ही गुप्त रहस्य प्रकट करना चाहिए ।