Book Title: Sukti Triveni Part 01 02 03
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 777
________________ तीन सो तेतालीस सूक्ति कम २५६. शरीर सुख-दुःखो के भोग का स्थान है । २५७ जिस प्रकार दीपक अपने प्रकाश के लिए दूसरे दोपो को अपेक्षा नही करता है, उसी प्रकार आत्मा को अपने शान के लिए अन्य किसी की प्रपेक्षा नही होती है । २५८. ति का समस्त विषयो मे विगुस हो जाना हो परम उपरति (वंराग्य) है, मौर सभी जाने वाले दुःो वो समभाव मे सहन करना तितिक्षा है । २५६. वुद्धिमान् वर के साथ हो कन्या का विवाह करना चाहिए। २६०, पत्थर बनो, परशु (कुल्हाड़ा) बनो ! अर्थात् पर्वत को चट्टान की तरह दृढ़ और परशु की तरह अन्याय- पत्याचार को सप्ट-सण्ड करने वाले बनो । २६१. (वाचार्य ब्रह्मचारी गिप्य को सम्बोधित करता है) मेरे हृदय में तेरा हृदय हो, मेरे वित्त (चिन्तन) में तेरा चित्त हो । २६२. महापुरुषो का समागम प्राप्त होना दुर्लभ है, प्राप्त होने पर आत्मसात् होना कठिन है, यदि एक बार आत्मसात् हो जाता है, तो वह फिर व्यर्थ नही जाता, निष्फल नही होता । २६३. चित में काम, क्रोष आदि की तरंगे कितनी ही छोटो हो, दुःसंग से बढ़ते-बढ़ते एक दिन ये समुद्र बन जाते हैं । २६४. माया को कौन पार करता है ? कौन पार करता है ? जो सभी प्रकार की आसक्तियों को त्यागता है, जो अपने महान् गुरुजनों को सेवा करता है, जो निर्मम (ममतारहित ) होता है । २६५. गूंगे के रसास्वादन की तरह प्रेम का स्वरूप अनिर्वचनीय है । २६६. सच्चे भगवद्भक्त तीर्थों को तीर्थत्व, कर्मों को सुकमंत्व एवं शास्त्रों को सच्छास्त्रत्व प्रदान करते हैं । २६०. सच्चे भगवद्भक्तो मे जाति, विद्या, रूप, कुल, धन एव क्रिया ( आचार व्यवहार) आदि के कारण कोई भेद (द्व ेत, ऊंचे नीचे का भाव) नही होता है । २६८. भगवद्भक्त को वाद (किसी से कलह, कहासुनी, अथवा धार्मिक एवं साम्प्रदायिक वाद-विवाद ) नही करना चाहिए ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 775 776 777 778 779 780 781 782 783 784 785 786 787 788 789 790 791 792 793 794 795 796 797 798 799 800 801 802 803 804 805 806 807 808 809 810 811 812 813