________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
पद्मनन्दिपञ्चविंशतिका ।
तदेवैकं परं दुर्गमगम्यं कर्मविद्विषाम् ।
तदेवैतत्तिरस्कारकारि सारं निजं वलम् ॥ ४८ ॥
अर्थः तथा वहीचैतन्यस्वरूप आत्मा एक ऐसा किला है कि जिसमें कर्मरूप वैरी कदापि प्रवेश नहीं करसक्ते और उनकर्मरूपी शत्रुओंका अपमान करनेवाला वही चैतन्य स्वरूप आत्मा एक उत्कृष्ट वल है ॥ भावार्थः – जो मनुष्य चैतन्यस्वरूप आत्माका ध्यान करते हैं उनका कर्मरूपी वैरी कुछ नहीं करसक्ते इसलिये भव्यजीवोंको शुद्धात्माकाही ध्यान करना चाहिये ॥ ४८ ॥
॥ १७८॥
तदेव महती विद्या स्फुरन्मन्त्रस्तदेव हि ।
औषधं तदपि श्रेष्टं जन्मव्याधिविनाशनम् ॥ ४९ ॥
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
अर्थः— और वही चैतन्यस्वरूपीतेज प्रवलविद्या है तथा वही स्फुरायमान मंत्र है और समस्त जन्म जरा आदिको नाश करनेवाली वहीं एक परमऔषधि है ॥ ४९ ॥
अक्षयस्याक्षयानन्दमहाफलभरश्रियः ।
तदेवैकं परं वीजं निःश्रेयसलसत्तरोः ॥ ५० ॥
अर्थः — और उसी शुद्धात्मारूपीतेजसे अविनाशी तथा अक्षय सुखरूपी उत्तमफल के देनेवाले मोक्षरूपीमनोहरवृक्ष की उत्पत्ति होती है ॥
भावार्थः – जो पुरुष उस शुद्धात्माका अनुभव मनन ध्यान करते हैं उनको अक्षयसुखकी देनेवाली मोक्ष लक्ष्मीकी प्राप्ति होती है इसलिये भव्यजीवोंका सदा उस आत्माकाही चितवन करते रहना चाहिये ॥ ५० ॥
For Private And Personal
★ ॥१७८॥