________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
शारीरस्थान भाषाटीकासमेत ।
[३०९
अर्थ-देह के जिस भाग में विषम अस्थिगत आठ मर्म । स्फुरण होता है, और जहां पीडन करने से | शंखौ कटीकतरुणे नितंबावंसयोः फले ४०
अस्थ्न्यष्टौविषम वेदना होती है उसे मर्म कहते हैं।
__ अर्थ-अस्थिगत ८ मर्मों के नाम ये हैं, मांस प्रभेद से मर्म के लक्षण । । मांसास्थिस्नायुधमनीसिरासंधिसमागमः ।।
यथा- दो शंखमर्म, दो कटीक तरुण, दो स्यान्मर्मेतिचतेनाऽत्र सुतरांजीवितस्थितम । नितंब और दो असफलक | . अर्थ-मांस, अस्थि, स्नायु, धमनी, स्नायुममों के नाम । सिरा और संधि जहां इन सब का समा
नाबमर्माणि त्रयोविंशतिराणयः। गम होता है, वही मर्मस्थल है । जैसे जहां
जो चक्कूर्चशिरोऽपांगक्षिणोत्क्षेपांसवस्तयः ॥ मांस की पेशियों का समागम है वह मांस
। अर्थ-स्नायुगत २३ मर्मों के नाम पे मर्म है, इसी तरह आस्थियों के समागम
हैं, यथा-- चार आणिमर्म ( हर एक ऊरु को अस्थि मर्म, स्नायुओं के समागम को
में एक एक, प्रत्येक वाहु में एक एक ), स्नायुमर्म, धमनियों के समागमको धमनीमर्म
| चार कूर्चमर्म । दो हाथों में,और दो पांवों सिराभों के समागमको सिरामर्म और संधि
में ), चार कूर्चसिर ( पांव में दो और हाथ यों के समागमको संधिर्म कहते हैं । इस
में दो ), दो अपांग मर्म, चार क्षिप्रसंज्ञक
( अंगठ और उंगली के बीच में ), दो लिये इन मर्म स्थलों में प्राणोंकी स्थिति है।
उत्क्षेप ( केशांत में कनपटी से ऊपर ), दो माँकी अनेकता।
अंससंज्ञक ( कंधे और अंस पीठ के संबंबाहुल्यन तु निर्देशः षोढैव मर्मकल्पना । प्राणायतनसामान्यादैक्यं वा मर्मणां मतम् ॥
धित ), एक वस्तिसंज्ञक ( मूत्राधार )। अर्थ-जो १०७ मर्म कहेगये है वेही धमनीगत मों के नाम । . प्रधान हैं । तथा जो मांस अस्थि आदि के | गुदोपस्तंभविधुरशृंगाटानि नवादिशेत् । समागममें जो मोंकी कल्पना की गई है | मर्माणि धमनीस्थानिउससे अनेक प्रकारके मर्म हैं परन्तु इन स
___ अर्थ-धमनीगत नौ मर्म होते हैं, यथा ब की कल्पना छः प्रकारके ही अंतर्गत है।
एक गुदमर्म ( स्थूल अंत्र से बद्ध ), दो परन्तु जीवनके अधिष्ठानरूप होनेसे मर्मोकी
अपस्तंभ नामक, वक्षःस्थल के पार्श्व और एकही प्रकार की कल्पना होती है ॥
अग्निवाहिनी नाडी में स्थित ), दो विधुर मांसगत मर्मों की संख्या।
नामक ( कानके नीचे दबे हुए), चार शेमांसजानि दशेद्राख्यतलहृत्स्तनरोहिताः।
गाटक ( जीभ, आंख नाक, और कानों के - अर्थ-मांसमर्म ये है । यथा इंद्राख्य चा. मिलनेकी जगह पर )। र, तलहृद चार, और स्तनराहित दा, ये सिराश्रित ममों के नाम । दुस मांसगत मर्म हैं । ...
, सप्तविंशत्सिराश्रयाः ॥ ४२ ॥
For Private And Personal Use Only