________________
प्र.357 परमात्मा के समक्ष कितने प्रकार के आहार चढ़ाने चाहिए ? उ. धर्म संग्रह के अनुसार परमात्मा के समक्ष चारों प्रकार के आहार - अशन,
पाण, खादिम व स्वादिम चढ़ाने चाहिए । जैसे - 1. अशन - कंसार, दलिया, पकाये चावल, दाल-सब्जी आदि । 2. पाण - गुड, शक्कर का पानी। - 3. खादिम - फल, सूखा मेवा आदि ।
4. स्वादिम - नागरवेल के पान, सुपारी आदि। प्र.358 पक्व अनाज से नैवेद्य पूजा करने का विधान किन-किन शास्त्रों में
मिलता है ? उ. आवश्यक नियुक्ति, निशीथ सूत्र, महानिशीथ आदि सूत्रों में मिलता है। 1. आवश्यक नियुक्ति के समवसरण अधिकार में 'कीरई बली' में
'बली' शब्द से पक्व अन्न या पकाया चावल से नैवेद्य पूजा करने
का उल्लेख किया है। 2. निशीथ सूत्र में भी "तओ पभावई. देवीए सव्वं बलिमाइ काउं
मणियं" - "देवाहिदेवो वद्धमाण सामी तस्स पडिमा कीरउत्ति, वाहिओ कुहाडो, दुहा जायं पिच्छइ सव्वालंकार विभूसियं भगवओ पडिम ।" इस सूत्र में 'बलिमाइ काउं' शब्द से पक्व अनाज से नैवेद्य पूजा करने का उल्लेख किया है। निशिथ सूत्र की पीठिका में 'बलित्ति असि ओवसमनिमित्तं कूरो किज्जइ' इस सूत्र में 'कूरो' शब्द का प्रयोग नैवेद्य पूजा हेतु किया। सर्व उपद्रवों को शान्त करने के लिए 'क्रूर' (पकाया हुआ अन्न
चावल) करना, बली कहलाता है ऐसा उपरोक्त कथितसूत्र में कहा है। ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ 86
चतुर्थ पूजा त्रिक
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org