________________
कायोत्सर्ग में कितने श्वासोश्वास का ध्यान किया जाता है ? उ. अन्य कायोत्सर्ग में 27 श्वासोश्वास का ध्यान किया जाता है ।
अमिगति' श्रावकाचार 8,68-69 प्र.1262 27श्वासोश्वास में नमस्कार मंत्र की कितनी आवृतियाँ होती है, कैसे ? उ. 27 श्वासोश्वास में नमस्कार मंत्र की 9 आवृतियाँ होती है, क्योंकि 3
उच्छवासों में एक नमस्कार महामंत्र का ध्यान किया जाता है। 'नमो अरिहंताणं, नमो सिद्धाणं', पहले श्वासोश्वास में, 'नमो आयरियाणं, नमो उवज्झायाणं' दूसरे श्वासोश्वास में तथा 'नमो लोए सव्व साहुणं' तीसरे श्वासोश्वास में, इस प्रकार 3 श्वासोश्वास में एक नवकार महामंत्र का ध्यान पूर्ण होता है।
अमिगति श्रावकाचार 8-69 : 3 उच्छ्वास में नवकार की आवृति होती है = 1
.. 1 उच्छ्वास में नवकार की आवृति होती है
=
.. 27 उच्छ्वास में नवकार की आवृतियाँ होगी - x 27
... = 9 आवृतियाँ प्र.1263 अमितगति के अनुसार श्रमण को सम्पूर्ण दिवस व रात्रि में कितनी 1 बार और कब-कब कायोत्सर्ग करना चाहिए ? .उ. 22 बार कायोत्सर्ग करना चाहिए -
स्वाध्याय काल में 12 बार वंदन काल में
6 बार प्रतिक्रमण में
2 बार योगभक्ति में कुल कायोत्सर्ग
22 बार ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी .
341
..
2 बार
अ.ग.श्रा. 8,66-67
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org