________________
प्र.1376 प्रथम गढ़ जमीन से कितना ऊँचा होता है ? उ. जमीन से ढाई हजार धनुष अर्थात् सवा गाऊ ऊँचा होता है। .. प्र.1377 प्रत्येक गढ़ की भीत ( दीवार )का क्या परिमाप ( प्रमाण) होता
उ. भींत पांच सौ धनुष ऊँची एवं तैंतीस धनुष और बतीस अंगुल लम्बी
होती है। प्र.1378 समवसरण के प्रथम गढ़ में क्या होते है ? उ. रथ, पालखी, विमान आदि वाहन प्रथम गढ़ में होते है। . . प्र.1379 कौन से गढ़ के चारों किनारों पर देवता मीठे जल की एक-एक
बावडी का निर्माण करते है ? उ. प्रथम गढ़ के। प्र.1380 पशु-पक्षी आदि तिर्यंच प्राणी मैत्री भाव से किस गढ़ में बैठते है ? उ. दूसरे गढ़ में । प्र.1381 समवसरण में परमात्मा के विश्राम हेतु देवच्छंद की रचना कौन
से देव और कौन से गढ़ की किस कोण में करते है ? उ. व्यंतर देव, दूसरे गढ़ के ईशान कोण में करते है। प्र.1382 देवच्छंद में परमात्मा कब बिराजते है ? उ. प्रथम प्रहर की देशना फरमाने के पश्चात् अर्थात् दूसरे प्रहर में । प्र.1383 परमात्मा के समवसरण में कितनी पर्षदा होती है ? उ. बारह पर्षदा - 1. भवनपति देव 2. व्यंतर देव 3. ज्योतिष्क देव
4. वैमानिक देव 5. भवनपति देवीयाँ 6. व्यंतर देवीयाँ 7. ज्योतिष्क
देवीयाँ 8. वैमानिक देवीयाँ 9. साधु 10. साध्वी 11. श्रावक (मनुष्य ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ 380
परिशिष्ट
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org