________________
में गज ध्वज, उत्तर दिशा में - सिंह ध्वज ।
प्र.1368 उपरोक्त कथित प्रत्येक ध्वज कितना योजन ऊँचा होता है ?
उ. एक योजन ।
प्र.1369 प्रत्येक द्वार पर कौन से देव किस मणि के कितने तोरण की रचना
करते है ?
उ.
प्रत्येक द्वार पर व्यंतरेन्द्र देव, पद्मराग मणि के तीन तोरण की रचना करते है ।
प्र.1370 समवसरण की प्रत्येक दिशा में कितने चामरधारी होते है ? उ. दो-दो चामरधारी प्रत्येक दिशा में होते है ।
प्र.1371 अरिहंत परमात्मा के समवसरण की कितनी सीढियाँ होती है ? उ. अस्सी हजार ।
प्र.1372 समवसरण के प्रथम गढ़ में कुल कितनी सीढ़ियाँ होती है ?
उ.
प्रथम गढ की प्रत्येक दिशा में दस-दस हजार सीढ़ियाँ होती है । अत: चारों दिशाओं में कुल चालीस हजार सीढ़ियाँ होती हैं ।
प्र.1373 समवसरण के दूसरे गढ़ में कुल कितनी सीढ़ियाँ होती है ? प्रत्येक दिशा में पांच-पांच हजार सीढ़ियाँ होती है । अत: कुल बीस हजार सीढ़ियाँ होती है ।
-
उ.
प्र.1374 समवसरण के तीसरे गढ़ में कुल कितनी सीढ़ियाँ होती है ? प्रत्येक दिशा में पांच-पांच हजार सीढ़ियाँ होने से कुल बीस हजार सीढ़ियाँ होती है ।
प्र.1375 प्रत्येक पगथिया कितना लम्बा और चौड़ा होता है ? . उ. एक-एक हाथ लम्बा और चौड़ा होता है ।
चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
379
www.jainelibrary.org