________________
प्र.1346 स्थापना किस मंत्रोच्चारण के द्वारा होती है ? उ... ॐ ह्रीं श्रीं देव-गुरू-शास्त्र समूह अत्र तिष्ठ ठः ठः स्थापनम् ।' प्र.1347 सन्निधिकरण किसे कहते है ? उ... जिन बिम्ब के सम्मुख, निकट होने को सन्निधिकरण कहते है। प्र.1348 आह्वान, स्थापना आदि करते समय किसका अवलम्बन लेना
चाहिए? उ.. मूल में तो अपने भावों का अवलम्बन लेना होता है। भावों को लगाने • के लिए लौंग या पुष्प के माध्यम से आह्वान, स्थापना आदि करनी
चाहिए। प्र.1349 अष्ट द्रव्य से पूजन करने का क्या औचित्य है ? उ... ये अष्ट द्रव्य ही संसार के दुःखों से मुक्त होने की प्रेरणा देते है और
गृहस्थ के मन में दानभाव को जाग्रत करते है। अष्ट द्रव्य चढ़ाने से
लोभ व संग्रह की प्रवृत्ति का नाश होता है। 1350 जयमाला क्या होती है ? उ. पूजा के अंत में विषय वस्तु को सार रुप में प्रस्तुत करने वाली गेय ..भाव अर्थात् काव्य रुप में जिनेश्वर परमात्मा की महिमा, गुण, अतिशय
आदि का वर्णन जिसमें होता है, वह जयमाला कहलाती है । 4.1351 विसर्जन किसे कहते है ? 3. विसर्जन पूजा का उपसंहार होता है । विसर्जन में भगवान् का विसर्जन
. या विदाई नहीं होती, अपितु पूजन का विसर्जन होता है। जो पूजा हमनें . +++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ वैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी
375
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org