________________
प्र.737 प्रतिक्रमण के पर्यायवाची शब्दों के नाम बताइये ? उ. पडिकमणं पडियरणा, पडिहरणा वारणा नियत्ती य ।
निन्दा गरिहा सोही, पडिकमणं अट्ठहा होइ ॥ 1. प्रतिक्रमण 2. प्रतिचरणा 3. प्रतिहरणा 4. वारणा 5. निवृत्ति 6. निन्द 7.गर्दा 8. शुद्धि ।
आवश्यक नियुक्ति 1238 प्र.738 प्रतिक्रमण शब्द का शब्दार्थ कीजिए ? उ. प्रतिक्रमण में प्रति उपसर्ग और क्रमु धातु है। प्रति यानि. प्रतिकुल और क्र
यानि पद निक्षेप । “पडिक्क मणं पुनरावृत्तिः'। जिन प्रवृत्तियों से साधक सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान व सम्यग्चारित्र रुप स्वस्थान से हटकर मिथ्यात अज्ञान, असंयम रुप परस्थान में चला हो, उसका पुन: अपने आप (स्वस्थान
में लौट आना प्रतिक्रमण या पुनरावृत्ति है। आवश्यक चूरि प्र.739 प्रतिचरणा से क्या तात्पर्य है ? - ,
"अत्यादरात् चरणा पडिचरणा अकार्य परिहारः कार्य प्रवृत्तिश्च । असंयम क्षेत्र से अलग-थलग रहकर अत्यन्त सावधान होकर विशुद्ध के साथ संयम का पालन करना, प्रतिचरणा है अर्थात् संयम साधना
अग्रसर होना अथवा शुभ योग में बार-बार गमन करना, प्रतिचरणा है प्र.740 प्रतिहरणा से क्या तात्पर्य है ? उ. प्रतिपल अशुभ योग, दुर्ध्यान और दुराचरणों का त्याग करना, प्रतिहर'
प्र.741 'वारणा' शब्द से क्या तात्पर्य है ? उ. वारणा यानि निषेध । अकार्य का निषेध । विषय कषायों से निवृत हे
के लिए प्रतिक्रमण अर्थ में वारणा शब्द का प्रयोग हुआ है। +++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
आठवाँ वर्ण द्व
198
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org