________________
'मंगलाणं च ......हवइ मंगलं' दो पद वाली एक संयुक्त सम्पदा है। प्र.818 'चूलिका' से क्या तात्पर्य है ? उ. चूलिका शब्द 'चूला' शब्द से बना है । 'चूडा' शब्द भी प्रयुक्त होता
है। चूला अर्थात् अलंकार, आभूषण अर्थात् शोभा बढाने वाले, चूला अर्थात् शिखर । "निभूसणं तिय सिहरं तिय सिहरं तिय होंति एगट्टे" ..
निशीथ चूर्णि. 1 नंदी सूत्र अर्थात् श्रुतरुपी पर्वत पर शिखर की तरह सुशोभित होने वाला चूला कहलाता है। मूल सूत्र में नही कहे गये विषय को बाद में जोडना चूलिका
प्र.819 'नवक्खरट्ठमी दु पय छट्ठी' से क्या तात्पर्य है ? उ. . अन्य मतानुसार नवकार मंत्र की आठवीं संपदा नव अक्षर वाली और
छट्ठी सम्पदा दो पद वाली, सोलह अक्षरों की है । प्र.820 अन्य मतानुसार नवकार मंत्र की 'चूलिका श्लोक' की तीन संपदा कितने वर्ण की है ?
प्रवचन सारोद्धार गाथा 19 उ. तीन संपदा क्रमशः 16, 8 और 9 वर्ण की है। प्र.821 इरियावहिया सूत्र की कुल कितनी सम्पदा है और प्रत्येक संपदा में
कितने पद है ? आठ सम्पदा है और सम्पदाओं में क्रमश : दो, दो एक, चार,एक,पांच,
ग्यारह और छ: पद है। प्र.822 इरियावहिया सूत्र की संपदा के आदि (प्रथम) पदों के नाम
लिखिए ? ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
दसवाँ संपदा द्वार
216
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org