________________
चैत्यस्तव की संपदा प्र.885 चैत्यस्तव की कुल कितनी संपदा है और प्रत्येक संपदा में कितने
पद है ? उ. चैत्यस्तव की कुल आठ संपदा है और प्रत्येक संपदा में क्रमश दो, छ:,
सात, नौ, तीन, छ: चार और छ: पद है । प्र.886 चैत्यस्तव की संपदा में सर्व पद कितने है ? उ. आठ संपदा में 43 सर्व पद है। प्र.887 चैत्यस्तव में अरिहंत चेइयाणं सूत्र की अपनी कितनी स्वतंत्र संपदा
और संपदा में सर्व पद हैं ? अरिहंत चेइयाणं सूत्र की स्वतंत्र तीन संपदा है, और प्रत्येक संपदा में
क्रमशः दो, छ:, और सात पद है । संपदा में पन्द्रह सर्व पद है । प्र.888 अन्नत्थ सूत्र की कितनी संपदा है, प्रत्येक संपदा में कितने पद और
संपदा में सर्व पद हैं ? उ... अन्नत्थ सूत्र की पांच संपदा है, प्रत्येक संपदा में क्रमशः नौ, तीन, छ:,
चार व छः पद है और संपदा में अट्ठावीस सर्व पद है। प्र.889 चैत्यस्तव में कुल कितने सूत्र समाहित हैं ? उ... चैत्यस्तव में दो - अरिहंत चेइयाणं और अन्नत्थ सूत्र समाहित हैं । प्र.890 चैत्यस्तव सूत्र की संपदा के आदि पदों के नाम बताइये ? उ. . संपदा के आदि पद क्रमशः अरिहंत, वंदण, सद्धा, अन्न, सुहुम, एव,
जाव और ताव है। प्र.891 अरिह-वंदण-सद्धा-अन्न-सुहुम-एव-जाव-ताव से क्या तात्पर्य है ?
+++++++++++++++++十十十十十十十十十++++++++++++ चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी ..
233
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org