________________
उ. मोक्ष सुख प्राप्त होता है |
प्र.956 आठवाँ अधिकार किस दंडक सूत्र से सम्बन्धित है ?
उ. आठवाँ अधिकार सिद्धाणं बुद्धाणं (सिद्धस्तव) सूत्र की प्रथम गाथा से
सम्बन्धित है ।
प्र.957 आठवें अधिकार में किसको वंदना की गई है ?
उ. आठवें अधिकार ‘सिद्धाणं बुद्धाणं... सव्व सिद्धाणं' में संसार समुद्र से पार हुए ऐसे सर्वज्ञ परमात्मा, जो लोक के अग्र भाग (लोकान्त) में विराजित है, उन समस्त सिद्ध भगवन्तों को वंदना की गई है ।
प्र. 958 नौवें अधिकार में किसकी स्तवना की गई है ?
उ.
प्र.959 नौवाँ अधिकार किसका सूचक है ?
वर्तमान तीर्थाधिपति आसन्न उपकारी 'परमात्मा महावीर' की स्तवना की गई है।
उ.
परमात्मा महावीर को भावपूर्वक किया गया सामर्थ्य योग नामक एक ही नमस्कार भव्यात्माओं को संसार समुद्र से पार कर देता, यह अधिकार इस बात का सुचक है ।
प्र.960 दसवें अधिकार में किस परमात्मा की स्तवना की गई है ? उ. तीन लोक के तिलक समान 'नेमिनाथ परमात्मा' की स्तवना की गई है। प्र.961 गिरनार पर्वत पर किसके व कितने कल्याणक हुए ?
उ. नेमिनाथ परमात्मा के तीन कल्याणक- दीक्षा कल्याणक, केवलज्ञान कल्याणक व निर्वाण कल्याणक हुए है ।
प्र.962 ग्यारहवें अधिकार में किसका ध्यान - चिंतन किया गया है ?
'चत्तारि अट्ठदस
मम दिसंतु' में मोक्ष की याचना करते हुए
बारहवाँ अधिकार द्वार
उ.
ofof
250
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org