________________
प्र.982 स्थापना जिन को वंदना कौन से अधिकारों में की गई है ? उ. तीसरे व पांचवें अधिकार में की गई है। प्र.983 तीसरे व पांचवें अधिकार में कहाँ-कहाँ की प्रतिमाओं को वंदन
किया है ? भवनपति, व्यन्तर, ज्योतिषी, वैमानिक देवों के विमान में प्रतिष्ठित,नंदीश्वर, मेरुपर्वत, कुलगिरि, अष्टापद, सम्मेत शिखर, शत्रुजय, गिरनार आदि तीर्थों में प्रतिष्ठित तथा तीनों लोको में स्थित शाश्वत-अशाश्वत देव गृहों
में स्थापित समस्त जिन प्रतिमाओं को वंदन किया है । प्र.984 द्रव्य जिन को वंदन किस अधिकार में किया है ? उ. दूसरे अधिकार में किया है। प्र.985 किस अधिकार में नाम जिन को वंदन किया गया है ? उ. चौथे अधिकार में नाम जिन को वंदन किया गया है । प्र.986 सिद्ध वंदन किस अधिकार में किया है ? उ.. आठवें अधिकार में किया है। प्र.987 श्रतुज्ञान की स्तवना किस अधिकार में की गई है ? उ.. सातवें अधिकार में की गई है । प्र.988 जिन वंदन कौन-कौनसे अधिकार में किया गया है ? उ. 1, 2, 3, 4, 5, 9, 10 व 11 वें अधिकार में किया गया है । 4.989 चैत्यवंदन के 12 अधिकारों में किसको वंदन किसी भी दण्डक
सूत्र में नहीं किया गया है ? उ. 'मुनिवंदन' किसी भी दण्डक सूत्र में नही किया गया है । ++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी
257
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org