________________
स्थापना निक्षेप । 3. वस्तु की पूर्वापर पर्यायों में से किसी एक पर्याय में सम्पूर्ण वस्तु का :
उपचार या ज्ञान-द्रव्य निक्षेप । . 4. वस्तु के वर्तमान रुप में सम्पूर्ण वस्तु का उपचार या ज्ञान-भाव
निक्षेप। प्र.999 नाम निक्षेप किसे कहते है ? उ. व्यवहार चलाने के लिए अपनी समझ को नियंत्रित करने के लिए अथवा
किसी वस्तु विशेष की पहचान के लिए हम उसको कोई संज्ञा देते है
अर्थात् उसका नाम निश्चित करते है, उसे नाम निक्षेप कहते है। . प्र.1000 स्थापना निक्षेप से क्या तात्पर्य है ? उ. किसी पदार्थ का नामकरण करने के पश्चात् यह वही है, उस अभिप्राय
से उसकी व्यवस्थापना करने का नाम, स्थापना है। स्थापना में मूल शब्द
का गुण या भाव नही होता, केवल कल्पित आकृति मात्र होती है। प्र.1001 नाम और स्थापना में क्या अंतर है ? .. उ. 1. नाम यावत्कथिक (आजीवन) होता है, जबकि स्थापना इत्वरिक
(अल्पकालिक) और यावत्कथिक दोनों ही प्रकार की होती है। 2. नाम की पहचान मुख्य होती है, जबकि स्थापना में आकार के प्रति भावना प्रधान होती है । दोनों ही गुण शुन्य होते है ।
राजवार्तिक 1/5/13/29/25 प्र.1002 आ. हरिभद्रसूरिजी म० तथा मलधारी हेमचन्द्रसूरीजी म. के अनुसार
स्थापना निक्षेप के भेद बताइये?
262
पन्द्रहवाँ जिन द्वार
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org