________________
प्र.690 नवकार महामंत्र की चूलिका में कितने गुरू अक्षर है ?
उ. चूलिका में 4 गुरू अक्षर है ।
प्र.691 नवकार मंत्र के अक्षरों में कितनी विद्याएँ है ?
उ. 68544 विद्याएँ है |
प्र. 692 नवकार मंत्र की चूलिका में कितने सर्वाक्षर है ? 33 सर्वाक्षर है ।
उ.
प्र. 693 नवकार महामंत्र का संक्षिप्त रुप क्या है ?
उ. संक्षिप्त रुप 'असिआउसा' है ।
प्र.694 नवकार महामंत्र में परमेष्ठि के नाम से कौनसा एक मंत्राक्षर
बनता है ?
उ.
‘ओम्' मंत्राक्षर बनता है
1
प्र. 695 नवकार मंत्र की रचना किस भाषा में है ?
उ. 'अर्धमागधी' भाषा में है ?
प्र.696 नवकार महामंत्र का विस्तृत वर्णन किस सूत्र में है ?
उ. 'महानिशीथ ' सूत्र में है ।
प्र.697 नवकार मंत्र के अंतिम चार पदों को क्या कहते है ?
उ. 'चूलिका' कहते है।
प्र. 98. चौदह पूर्वधर आचार्य भद्रबाहु स्वामी ने नवकार महामंत्र पर किसकी
रचना की ?
उ.
नवकार महामंत्र पर 'नमस्कार नियुक्ति' की रचना की ।
प्र.699 उपाध्याय यशोविजय जी म. ने नवकार मंत्र पर कौनसी कृति की
रचना की ?
चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
189
www.jainelibrary.org