________________
और 'सर्व पुरुषार्थ' अर्थात् सर्व प्रकार के बाजे, महाजन आदि लोगों को साथ में लेकर जिनशासन की प्रभावना करते हुए जाए । सामान्य शक्ति वाला सामान्य आडम्बर से मित्र, पुत्र आदि परिजनों को साथ में लेकर जिनमंदिर जाए।
तीसरा दिशि द्वार
परमार
प्र.590 मंदिर में पुरुषों को कहाँ खड़ा रहना चाहिए ? उ. मंदिर में पुरुषों को परमात्मा के दायीं ओर खड़ा रहना चाहिए । प्र.591 मंदिर में महिलाओं को किस ओर खड़े रहकर परमात्मा की स्तुति .. करनी चाहिए ? उ. मंदिर में महिलाओं को परमात्मा के बायीं ओर खड़े होकर परमात्मा की
स्तुति करनी चाहिए।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ · चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी
159
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org