________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५० शावर तन्त्र शास्त्र
विशेष
इस मन्त्र में जहाँ 'अमुका' शब्द आया है, वहाँ साध्य-स्त्री के नाम का उच्चारण करें। साधन-विधि
- शनिवार के दिन लाल कनेर की डाली के लाल रंग का डोरा बाँध कर, उसे न्यौत आवे। रविवार को प्रातः काल उसी डाली को तोड़ लावे तथा रात्रि के समय विधि पूर्वक दीपक के आगे रख कर १२१ बार मन्त्र का जप करें। २१ दिन तक नित्य इतनी ही सख्या में जप करते रहने से मन्त्र सिद्ध हो जाता है। प्रयोग-विधि
सिद्ध मन्त्र द्वारा लाल कनेर के फूल को २१ बार अभिमन्त्रित करके जिसे दिया .जायेगा, वह अवश्य हो मोहित होकर, साधक के पास चला आयेगा।
चम्पा फूल का मोहिनी मन्त्र
मन्त्र-"कामरू देस कामाख्या देवी, जहाँ बसे इसमाइल जोगी
इसमाइल जोगी ने लगाई बारी, फूल चुने लोना चमारी, फूल राता फूल माता, फूल हांसा फूल बिगसा, तहाँ बसे चम्पा का पेड़, चम्पा के पेड़ में रहे काल भैरू, भूत प्रेत मरे मसान पै आवें, किसके काम ये आवें, टोना टामन के काम, भेजू काल भैरू को लावे मुशकें बाँध, बैठी हो तो वेगी लाव, सोती हो तो उठा लाव, वह सोबे राजा के महलों प्रजा के महलों मुझ से होनी राणी फूल दूं उसी के हाथ, वह उठ लागे मेरे साथ, हमको छाँड़ि पर घर जाय, छाती फार वहीं मर जाय, मेरी भक्ति गुरू की शक्ति फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा, वाचा चूके उमा हसूके, लोना चमारी बहरे जोगी के कूड में पड़े वाचा छोड़ कुवाचा जाय, तो नरक में पड़े जाय ।"
For Private And Personal Use Only