________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
शावर तन्त्र शास्त्र | ११६ साधन-विधि
किसी शुभ मुहर्त से मन्त्र को जपना आरम्भ करें। ४१ दिन में सवा लाख की संख्या में जपने से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है। यदि सवा लाख का प्रयोग न कर सकें तो ३६ दिन में ३६००० मन्त्र (प्रतिदिन १०००) जप कर, जप का दशांश होम करें। होम का दशांश तर्पण करें तथा तर्पण का दशांश ब्राह्मण भोजन करायें, तो भी यह मन्त्र चमत्कारी फल प्रदर्शित करता है, परन्तु पूर्ण योग सवा लाख का ही है । सवा लाख मन्त्र जपकर, जप का दशांश होम, होम का दशांश तर्पण तथा तर्पण का दशांश ब्राह्मण-भोजन कराना चाहिए। यन्त्र पूजन
इस मन्त्र का जप करते समय नीचे प्रदर्शित चित्र के अनुसार षटकोण यन्त्र बनाकर उसका विधिवत् पूजन करना भी आवश्यक होता है। यन्त्र का स्वरूप इस प्रकार होगा
-
(षट्कोण पत्र)
For Private And Personal Use Only