________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
साधन-विधि
www.kobatirth.org
पूर्वोक्त मन्त्र के अनुसार ।
प्रयोग-विधि -
चावलों को उक्त मन्त्र से १०८ बार अभिमन्त्रित करें। फिर कटोरी को दूध से धोकर, उस पर मन्त्र पढ़-पढ़कर अभिमन्त्रित चावलों को मारें तो कटोरी निराधार चलने लगेगी और चोर के माथे पर जा बैठगी ।
चोरी का पता लगाने का मन्त्र ( ५ )
मन्त्र
मन्त्र- “ॐ नमो किष्किंधा पर्वत पर कदलीवन को फल दंढ़ ताल कुन्ज देवी नून प्रसाद अगल पावली पारी साध बूटी चोर तेरे कुन्जन को देवी तनी आज्ञा फुरो ।" साधन-विधि -
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
यह मन्त्र होली, दिवाली अथवा ग्रहण के दिन १०००० की संख्या में जपने से सिद्ध हो जाता है ।
शावर तन्त्र शास्त्र | २०७
प्रयोग-विधि
"
जिन लोगों पर चोरी करने का सन्देह हो, उनके नाम अलग-अलग कागज के टुकड़ों पर लिखकर उन्हें आटे की गोलियों में अलग-अलग बन्द कर दें। फिर प्रत्येक गोली को उक्त मन्त्र' से २१ बार अभिमन्त्रित कर, एक-एक करके पानी भरे घड़े में डालना आरम्भ करें तो जिस गोली में चोर का नाम होगा, वह पानी में ऊपर तैरने लगेगी ।
चोरी का पता लगाने का मन्त्र ( ६ )
साधन - विधि
-“ॐ ह्रीं चक्रेश्वरी चक्र धारिणी चक्र वेगि कौटि भ्रामी भ्रामी चोर गृहाणी स्वाहा ।"
पूर्वोक्त मन्त्र के अनुसार ।
For Private And Personal Use Only