________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
-
ज्योतिष की अनुपम पुस्तकें पढ़ें
वृदद अंक ज्योतिविज्ञान (अंक विद्या) केवल जन्म तारीख के आधार पर हजारों प्रश्नों के उत्तर इसमें पढ़िए, जैसे क्या आप की भी लाटरी निकलेगी, क्या aurat aorat से आपके सम्बन्ध बने रहेंगे, क्या आपका कार्य सिद्ध होगा ।
मूल्य २०/
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सरल सुगम ज्योतिष- इस पुस्तक की सहायता से आप भी ज्योतिषी बन सकते हैं । इसे पढ़कर, लग्न निकालना, कुण्डली बनाना, जन्म पत्री बनाना, मुहुर्त निकालना, स्त्रियों के राशिफल व दशाओं के फल, शुभ-अशुभ शकुनों का विचार, स्वप्न विचार, मूक प्रश्न चमत्कार आदि का वर्णन किया गया है । मूल्य २०/भृगु प्रश्न शिरोमणि - ( तत्काल भृगु प्रश्नोत्तरी) मन विचारों का घर है और ये चिन्तायें अनन्त हैं । गरीब को घर की, अमीर को सन्तान की, किसी को विवाह की, नौकरी की तरक्की की आदि २०४ प्रकार की चिन्ताओं को मिटायें |
व्यापार अर्ध-मार्तण्ड - ज्योतिष आधार पर व्यापारिक वस्तुओं की तेजी मन्दी का सच्चा उत्तर देने वाली एकमात्र पुस्तक । इस पुस्तक की सहायता से अब तक सैकड़ों व्यापारी मालामाल हो गए ।
अपने आप मूल्य २०/
केरल ज्योतिष शास्त्र - केरल विद्या वह गुप्त विद्या है, जो प्रश्न कर्त्ता से फल, फूल या पक्षी का नाम कहलवाकर हर कार्यों में सफलता मिलेगी या नहीं इसका उत्तर मालूम हो सकता है प्रामाणिक पुस्तक है ।
ज्योतिष अंक विद्या, हस्त रेखायें एवं लाटरी - ज्योतिष अंक हस्त रेखाओं द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों, मित्रों, पड़ोसियों तथा भूत भविष्य बताकर वाहवाही प्राप्त करें ।
For Private And Personal Use Only
मूल्य २० /विद्या तथा अन्य लोगों का
मूल्य २०/
पुस्तकें मँगाने का पता :--
दीप पब्लिकेशन, हॉस्पीटल रोड, आगरा- ३