________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्राचीन यन्त्र-तन्त्र विद्या का चमत्कार
· तन्त्र सिद्धि-सैकड़ों ऐसे तन्त्र दिए गए हैं, जो अद्भूत चमत्कार दिखाते हैं । रोगों को ठीक करने के तन्त्र तथा सैकड़ों टोने-टोटके के बताए गए हैं । मूल्य २०/
वशीकरण सिद्धि- राजा, अधिकारी, पत्नी, पुत्र, प्रेमी-प्रेमिका अथवा किसी भी स्त्री, पुरुष को वश में करने को सैकड़ों विधियों से युक्त। मूल्य २०/
अष्ट सिद्धि-मंजुघोष, प्रचण्ड चण्डिका, धनदा, धोरेश्वरी, ब्रह्म तन्त्र तथा षोडसी-विद्या श्यामा मातंगी. अष्ट सिद्धियों का वर्णन । मूल्य २०/
हिप्नोटिज्म और मैस्मेरिज्म (शक्तिचा सहित)-हिप्नोटिज्म एक ऐसा विज्ञान है, जिसके द्वारा किसी को भी सम्मोहित करके इच्छानुसार काम करवाया जा सकता है। भारत में छपी हिन्दी की सबसे बड़ी व प्रमाणिक इस पुस्तक की सहायता से आप हिप्नोटिज्म में छुपे अनेकों चमत्कारों और अदृश्य शक्तियों द्वारा लाभ उठा सकते हैं । जैसे-० दूसरों को वश में कर लेना, मत आत्माओं से बातचीत करना, दूसरों के दिल का हाल जानना, किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य वर्तमान का हाल जानना, ० कठिन से कठिन रोगों का भी इलाज, अनेक प्रकार के जादू और खेल, जैसे, आदमी को हवा में लटकाना उड़ते पक्षी को गिराना, हाथ के जादू.आदि।
चित्र १०० मूल्य २०/
मधुर कण्ठी-इस पुस्तक में बताया गया है कि आपका गला कोयल के समान रसीला (जैसे लता मंगेशकर, रफी, किशोर आदि का है। किस प्रकार बनाया जा सकता है। मूल्य २५) डाक खर्च सहित।
वी०पी० मंगाने का पता दोप पम्लिकेशन हॉस्पीटल रोड आगरा-३
For Private And Personal Use Only