________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२१२ | शावर तन्त्र शास्त्र
(क) यदि नित्य एक माला अर्थात् १०८ की संख्या में मन्त्र जपें तो धन की वृद्धि हो ।
(ख) यदि १५ का यन्त्र लिखकर, उसे धूप-दीप देकर, पूजन करके तथा अपने सामने रखकर मन्त्र का जप करें तो शीघ्र ही कार्य सिद्ध हो और रोजी मिले।
पन्द्रह के यन्त्र का स्वरूप इस प्रकार होता है
-
-
-
२
-
. (१५ का यन्त्र) धन-वृद्धि कारक वशीकरण मन्त्रा
मन्त्र - "ॐ नमो भगवती पद्य पद्मावती ॐ ह्रीं श्रीं ॐ पूर्वाय
दक्षिणाय पश्चिमाय उत्तराय आण पूरय सर्वजन वश्यं
कुरु-कुरु स्वाहा ।" विधि-.
नित्य प्रातःकाल किसी से बात करने से पहले ही उक्त मन्त्र को १०८ बार पढ़कर, मकान के चारों कोनों में दस-दस बार मन्त्र पढ़कर, फूक मारने से चारों दिशाओं से धन का लाभ होता है।
For Private And Personal Use Only