________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
शावर तन्त्र शास्त्र | २३७
कुएं पर ले जाय, वहाँ एक लड्डू छोटे कलश में रख कर उसे कुएं में डालें जब कलश भर जाय, तब २ लड्डू कुएं में डाल आयें तथा जल पूर्ण कलश को लाकर कोठार घर (जहाँ भोजन का सामान रक्खा जाता है) में स्थापित कर दें । फिर शेष २ लड्डू चढ़ाकर देवता का पूजन करें, तदुपरान्त ब्राह्मण तथा अन्य लोगों को भोजन कराना आरम्भ करें तो खाद्य सामग्री की कमी नहीं पड़ती।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
शुभाशुभ - कथन मन्त्र
मन्त्र – “ ॐ ह्रीं श्रीं वा लीलं बाहुली क्षां क्षीं क्षु क्षेक्षः फट् फट् स्वाहा ।"
साधन - विधि
शुभ मुहूर्त में पूर्वाभिमुख बैठकर इस मन्त्र का १००० की संख्या में जप करें, ब्रह्मचर्य से रहें, भूमि पर शयन करें तथा एक बार भोजन करें तो यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है ।
प्रयोग-विधि
मन्त्र के सिद्ध हो जाने पर जब किसी प्रश्न का शुभाशुभ ज्ञात करना हो तो रात में निम्नलिखित मन्त्र को २१ बार पढ़कर सो जाय-
“ॐ स्वप्ना वलोकिनी सिद्धि लोचनी स्वप्नेक कथन स्वाहा ।"
मन्त्र
तो रात्रि में स्वप्न के माध्यम से शुभाशुभ का लाभ प्राप्त हो जाता है ।
कागज की कढ़ाही में पुआ उतारने का मन्त्र
********
- "ॐ नमो घाणी को तेल कागज की कढ़ाही शब्द साँचा पिण्ड काँचा फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा । "
प्रयोग-विधि
तेली की चलती धानी (कोल्हू ) का तेल मँगा कर उसे कढ़ाही में भर दें, फिर उस कढ़ाही के ऊपर उस मन्त्र को २७ बार पढ़ कर फूंकें
For Private And Personal Use Only