________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
शावर तन्त्र शास्त्र | २२३ (ङ) उक्त चूर्ण को अपने सिर में डालकर यद भूमि में जाय तो विजय प्राप्त हो।
(च) वांझ स्त्री को रजोधर्म के समय उक्त चूर्ण खिलाने से वह गर्भवती हो।
(छ) अभिमन्त्रित सहदेई को ताबीज में भरकर वालक के गले में बांध तो ग्रह पीड़ा न हो तथा अतिसार नष्ट हो ।
(ज) अभिमन्त्रित सहदेई को जड़ को अपने पल्ले में बांध लें तो सब रोग दूर हों।
(झ) अभिमन्त्रित सहदेई को मुह में रखकर, जिससे बात करें, वह वशीभूत हो।
स्वप्न में प्रश्न का उत्तर पाने का मन्त्र
मन्त्र--(१) “ॐ नमो माणिभद्र चेटकाय सर्वार्थ सिद्धि करणाय
मम स्वप्ने दर्शनाय कुरु-कुरु स्वाहा ॥" प्रयोग-विधि
कन्नेर से लाल पुष्प लाकर उन्हें १०८ बार उक्त मन्त्र से अभिमंत्रित कर, अपने सिरहाने रखकर सोवे । तीन या सात दिनों तक यह प्रयोग करते रहने से अभिलिखित प्रश्न का उत्तर स्वप्न में मिल जाता है । मन्त्र---(२) "ॐ स्वप्नावलोकिनी सिद्ध लोचनी स्वप्नेक कथन
स्वाहा ।" प्रयोग विधि
पूर्ववत् । इस मन्त्र को २१ बार जपना चाहिए। मन्त्र--(३) "ॐ नमो जाय त्रिनेत्राय पिंगलाय महात्मने वा माय
विश्वमुख्याय स्वप्नाधिपतये नमः स्वप्नेक कथय मे तथ्यं सर्व कार्यहा शेषतः क्रिया सिद्धि सविधास्यामिस्वन् प्रसादात् गणेश्वरे।"
For Private And Personal Use Only