________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१५० | शावर तन्त्र शास्त्र
प्रयोग विधि
जिस व्यक्ति को कुत्ते ने काटा हो, उसे इस मन्त्र से अभिमन्त्रित जल में भरे ७ चिरुवा (शकोरे या सरैया) मिला देने से कुत्ते का विष दूर हो जाता है।
कुत्ता काटे का झाड़ा देने का मन्त्र (३)
मन्त्र----"प्रकट कूकरा विकट वाट विषक झाडू वारू वार ।
कोरा करवाइ ब्रत नइया गौरा ढाले ईश्वर न्हाय कुत्ता को विष उतर जाय दुहाई महादेव पार्वती की फुरो मन्त्र
ईश्वरोवाचा ।" साधन-विधि---
पहले ग्रहण के दिन अथवा दीपावली की रात्रि में १०००० की संख्या में जप कर इस मन्त्र को सिद्ध कर लें। प्रयोग-विधि
कुम्हार के चाक की मिट्टी लाकर, उससे ७ गोली बनायें । उन गोलियों को उक्त मन्त्र से सात-सात बार अभिमन्त्रित करें। फिर उनमें से ३ गोली तो रोगी को दें और ४ गोली अपने पास रक्खें। फिर उन गोलियों के टुकड़े करके बिखेर दें। ऐसा करते समय गौरा पार्वती की दुहाई पढ़ते जाँयें। फिर दो पैसे भर कुचला उठा कर कुत्ता द्वारा काटे गये स्थान पर बाँध दें तो पागल कुत्ते के काटे का विष उतर जाता है।
कुत्ता काटे का झाड़ा देने का मन्त्र (४)
मन्त्र--"ॐ नमो कामरू देश कमक्ष्या देवी जहाँ बसे इस्माइल
जोगी इस्माइल जोगी ने पाली कुत्ती दश काली दश कावरी दश पीली दश लाल इसको विष हनुमान हरे रक्षा करे गुरू गोरखवाल शब्द साँचा पिण्ड काँचा फुरो
मन्त्र ईश्वरोवाचा ।" साधन-विधि
ग्रहण के दिन १०००० की संख्या में जपने से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है।
For Private And Personal Use Only