________________
पुराण
६३.
(७) चिन्तामणि विनायक वैद्य ने भागवत पुराण का काल निश्वय करते हुए विस्तार से विचार किया है और वे इस परिणाम पर पहुंचे हैं कि यह शंकर' ( 8 वीं शताब्दी) के पश्चात् का और गीत गोविन्द के रचियता जयदेव | ११६४ ई० ) से पूर्व का है और इस प्रकार बहुत करके १० वीं शताब्दी में बना है । यह पुराण सबः पुराणों से अधिक सर्वप्रिय है । इस का अनुवाद भारत की प्रायः सभी" आधुनिक भाषाओं में हो चुका है।
२
१. भागवत में बुद्ध को विष्णु का एक अवतार कहा गया है और शंकर बुद्ध का विरोधी था । २ भागवत में राधा का नाम बिल्कुल नहीं आता, और गीत गोविन्द तो ग्राश्रित ही राधा के कृष्ण विषयक प्रेम पर है। यदि भागवत जयदेव के पश्चात् का होता तो इसमें राधा का नाम अवश्य आता ।