________________
संस्कृत साहित्य का इतिहास शताब्दी के विक्रमादित्य का चिन्ह नहीं मिलता है। यही काजिदास की। पास अन्य प्रमाणों के आधार पर उसका कान छठी शताब्दी से पर्याप्त पूर्व सिद्ध किया जा सकता है। इसके भी प्रमाण हैं कि ईसा पूर्व की पहली शताब्दी में संस्कृत साहित्य में जितनी प्रगति थी उसनी ईसा के पश्चात् की छठी शताब्दी में नहीं।